ETV Bharat / state

नपा अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप ! इंसाफ न मिलने पर पीड़ित की मां ने दी आत्महत्या की चेतावनी - नपा अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के चेंबर में युवक के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा. अब इस मामले में युवक की मां ने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है.

Municipal chairman accused of assault
नपा अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:53 PM IST

हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के चेंबर में बीते 7 दिसंबर को एक युवक अपने पिता द्वारा 4 साल पहले किए गए काम के बकाया राशि लेने नगर पालिका अध्यक्ष के चेंबर में पहुंचा था, जहां युवक पैसे न देने पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ गाली गलौज कर मारने की धमकी दी. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों सहित नगर पालिका अध्यक्ष ने साहिल यादव नामक युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. युवक के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही साहिल के छोटे भाई को भी शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा गया.

मामले में नया मोड आया सामने

बता दें कि इस मामले को लेकर अब नया मोड सामने आया है. आरोपी युवक साहिल यादव की मां ने नगर के यादव छात्रावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपने बेटे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें उनका बेटा बीते 4 साल पहले पिता के द्वारा किए गए काम के रुपए मांगने नगर पालिका पहुंचा था. अगर उनके बेटे के द्वारा गलत तरीके से रुपए मांगे जा रहे थे तो वहां मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस ब्लॉक कर उसे गिरफ्तार कराना था. लेकिन वायरल वीडियो में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों के द्वारा उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी हैं कि अगर पुलिस नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो वह शहर के नारायण टॉकीज चौक पर आत्मदाह कर लेंगी.

वही नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि युवक के द्वारा उनके चैंबर में पहुंचकर रॉड से हमला कर तोड़फोड़ की गई और करीब 17 मिनट से अधिक समय तक गदर मचाई गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उससे साथ झूमा झटकी की. वहीं उन्होंने कहा कि युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की गई बल्कि उसे लोगों से बचाकर पुलिस को फोन कर बचाया गया है और अगर उनका कोई लेना देना है तो इसके लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिसे सीएमओ उनकी बकाया राशि देने के लिए कार्रवाई कर सकें, वैसे नगर पालिका को उनके द्वारा किए गए काम का कोई भुगतान देना शेष नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि युवक ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है. जिसके चलते उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.

हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के चेंबर में बीते 7 दिसंबर को एक युवक अपने पिता द्वारा 4 साल पहले किए गए काम के बकाया राशि लेने नगर पालिका अध्यक्ष के चेंबर में पहुंचा था, जहां युवक पैसे न देने पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ गाली गलौज कर मारने की धमकी दी. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों सहित नगर पालिका अध्यक्ष ने साहिल यादव नामक युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. युवक के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही साहिल के छोटे भाई को भी शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा गया.

मामले में नया मोड आया सामने

बता दें कि इस मामले को लेकर अब नया मोड सामने आया है. आरोपी युवक साहिल यादव की मां ने नगर के यादव छात्रावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपने बेटे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें उनका बेटा बीते 4 साल पहले पिता के द्वारा किए गए काम के रुपए मांगने नगर पालिका पहुंचा था. अगर उनके बेटे के द्वारा गलत तरीके से रुपए मांगे जा रहे थे तो वहां मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष को पुलिस ब्लॉक कर उसे गिरफ्तार कराना था. लेकिन वायरल वीडियो में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित मौजूद कर्मचारियों और पार्षदों के द्वारा उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी हैं कि अगर पुलिस नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो वह शहर के नारायण टॉकीज चौक पर आत्मदाह कर लेंगी.

वही नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि युवक के द्वारा उनके चैंबर में पहुंचकर रॉड से हमला कर तोड़फोड़ की गई और करीब 17 मिनट से अधिक समय तक गदर मचाई गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उससे साथ झूमा झटकी की. वहीं उन्होंने कहा कि युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की गई बल्कि उसे लोगों से बचाकर पुलिस को फोन कर बचाया गया है और अगर उनका कोई लेना देना है तो इसके लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिसे सीएमओ उनकी बकाया राशि देने के लिए कार्रवाई कर सकें, वैसे नगर पालिका को उनके द्वारा किए गए काम का कोई भुगतान देना शेष नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि युवक ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है. जिसके चलते उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.