हरदा। देशभर में नए कृषि कानून को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं, वहीं जिले में कृषि विभाग ने वेबिनार के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून से संबधित जानकारी के साथ साथ रवि सीजन में लगाई गई गेंहू और चने की फसल में लगने वाले रोगों से बचाने के उपाय भी बताए. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिक रोजाना अलग-अलग तहसील स्तर पर किसानों को ऑनलाइन जोड़कर उनकी समस्याओं का भी समाधान कर रहें हैं.
बता दें कि कोरोना की वजह से किसानों को समूह में बुलाकर जानकारी देने में दिक्कत आने के चलते अब कृषि विभाग ने किसानों को अच्छी फसल के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए रोजाना प्रेरित कर रही है, वहीं वेबिनार में जुड़ने वाले किसानों की समस्याओं और उनके सवालों का तत्काल समाधान भी किया जा है.
डीडीए एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून के बारे में हम किसानों को संबधित जानकारी दे रहे हैं. साथ ही कानून के लाभ के बारे में बता रहे हैं.