हरदा| सिटी कोतवाली में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट कर परेशान करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसका पति जमील खान BSNL हरदा में एसडीओ है. लेकिन उसके पति को लड़का चाहिए है, लड़के की चाहत में उसका पति अभी तक 4 शादियां कर चुका है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 पर मामला दर्ज कर लिया है.
- हरदा की नई सब्जी मंडी के पास अवस्थी कम्पाउंड में रहने वाली महिला ने बताया कि जमील खान से उनकी 23 साल पहले शादी हुई थी.
- महिला को 2 बेटियां हैं, लेकिन उसके पति ने लड़के की चाहत में अन्य तीन महिलाओं से भी निकाह कर लिया.
- पति से तंग आकर वो अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने मायके चली गईं थीं. वापस आने पर पति ने इसके मारपीट की.
- पति ने महिला और उसकी बेटियों को वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी है.
- इस मामले को लेकर एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर जमील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- वहीं महिला का मेडिकल भी कराया गया है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.