हरदा। नर्मदा नदी से रेत निकालने के लिए उत्तरप्रदेश और बिहार से सैकड़ों मजदूर हरदा जिले की हंडिया तहसील के पास ग्राम भमोरी की रेत खदान में आए हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान इन मजदूरों के सामने भोजन पानी की समस्या आ गई थी. ठेकेदार के द्वारा उन्हें कुछ दिनों का राशन उपलब्ध कराया गया था.
लेकिन लंबे लॉकडाउन के चलते राशन खत्म हो गया था. जिसके बाद इन मजदूरों के द्वारा अपनी इस समस्या से हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा को अवगत कराया था. जिसके बाद स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी लोगों की मदद से राशन सामग्री एकत्रित कर तहसीलदार अर्चना शर्मा ने जाकर सभी 160 मजदूरों को दोनों वक्त के लिए जरूरी राशन सामग्री सोशन डिस्टेंस का पालन कराते हुए वितरित की.
साथ ही मजदूरों को बाहर जाने के दौरान मास्क लगाकर ही जाने की समझाइश दी गई. लॉकडाउन के चलते प्रशासन के द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को भोजन सामग्री वितरित कराकर. उन्हें हर संभव मदद प्रदान की है. इस दौरान नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे.