ETV Bharat / state

भेड़ चराने वालों के पास राशन खत्म, जानकारी लगते ही तहसीलदार खाना लेकर पहुंची

हरदा जिले में कलेक्टर के निर्देश पर राजस्थान के गडरियों को खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए गए. बता दें कि लॉकडाउन के चलते ये गडरिये भी फंसे हुए हैं, गड़रियों का यह काफिला बीते 4 दिनों से एक खेत मे भूखे-प्यासे रहने को मजबूर था.

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 9:53 PM IST

Shepherds finished rationing in harda
तहसीलदार खाना लेकर पहुंची

हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिले में निरंतर जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. हंडिया के अबगांव कला में भेड़ चराने वाले गड़रियों के पास खाने की समस्या होने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली, तो तहसीलदार अर्चना शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गड़रियों के डेरों में जाकर भोजन पैकेट दिए. साथ ही ग्रामीणों की मदद से राशन एकत्रित कर इन्हें उपलब्ध करवाया गया है.

राजस्थान से पैदल चलकर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अबगांवकला पहुंचे भेड़-बकरी चराने वाले गड़रियों के सामने लॉकडाउन के चलते भोजन पानी की समस्या आन पड़ी है. गड़रियों का यह काफिला बीते 4 दिनों से एक खेत में भूखे-प्यासे रहने को मजबूर था. राजस्थान से हर साल भेड़ चराने वाले गड़रिये जानवरों के लिए चारे पानी की तलाश में हरदा जिले के खेतों में आकर डेरा लगाते हैं.

मामले में एडीएम डॉक्टर प्रियंका गोयल का कहना है कि प्रशासन को गड़रियों के पास खाद्यान्न की समस्या होने की जानकारी मिली थी, हमारे द्वारा तत्काल एसडीएम और गांव के सचिव को वहां पहुंचाकर व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी तरह हंडिया के पास रेत खदान में बिहार और यूपी के करीब सौ से अधिक मजदूरों को भी हमारे द्वारा भोजन व्यवस्था कराकर उनकी जांच कराई गई है. साथ ही टिमरनी के पास छिदगांव में भी 13 मजदूर जो कटनी से आये हैं, वहीं खिरकिया के पास पोखरनी में सिंगरौली से आये करीब 28 मजदूरों को रिलीफ कैम्प में रखकर मदद की जा रही है.

हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिले में निरंतर जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. हंडिया के अबगांव कला में भेड़ चराने वाले गड़रियों के पास खाने की समस्या होने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली, तो तहसीलदार अर्चना शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गड़रियों के डेरों में जाकर भोजन पैकेट दिए. साथ ही ग्रामीणों की मदद से राशन एकत्रित कर इन्हें उपलब्ध करवाया गया है.

राजस्थान से पैदल चलकर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अबगांवकला पहुंचे भेड़-बकरी चराने वाले गड़रियों के सामने लॉकडाउन के चलते भोजन पानी की समस्या आन पड़ी है. गड़रियों का यह काफिला बीते 4 दिनों से एक खेत में भूखे-प्यासे रहने को मजबूर था. राजस्थान से हर साल भेड़ चराने वाले गड़रिये जानवरों के लिए चारे पानी की तलाश में हरदा जिले के खेतों में आकर डेरा लगाते हैं.

मामले में एडीएम डॉक्टर प्रियंका गोयल का कहना है कि प्रशासन को गड़रियों के पास खाद्यान्न की समस्या होने की जानकारी मिली थी, हमारे द्वारा तत्काल एसडीएम और गांव के सचिव को वहां पहुंचाकर व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी तरह हंडिया के पास रेत खदान में बिहार और यूपी के करीब सौ से अधिक मजदूरों को भी हमारे द्वारा भोजन व्यवस्था कराकर उनकी जांच कराई गई है. साथ ही टिमरनी के पास छिदगांव में भी 13 मजदूर जो कटनी से आये हैं, वहीं खिरकिया के पास पोखरनी में सिंगरौली से आये करीब 28 मजदूरों को रिलीफ कैम्प में रखकर मदद की जा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.