हरदा। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके बाद ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था. वहीं 1 जून से देशभर में रेलवे बोर्ड ने करीब 200 ट्रेनों की फिर से शुरु किया है, वहीं पहले दिन हरदा स्टेशन पर शाम 7 बजे सूरत से चलकर बनारस की ओर जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 मिनट की देरी से हरदा स्टेशन पहुंची. जिसमें पहले दिन 5 यात्री हरदा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए.
वहीं 9 यात्री ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से हरदा स्टेशन पर उतरे स्टेशन प्रबंधन ने सभी आने वाले और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की. साथ ही यात्रा करने वाले सभी लोगों के नाम और मोबाइल नंबर भी नोट किए गए, इस दौरान हरदा एसडीएम एचएस चौधरी ,तहसीलदार विंकी सिंहमारे,नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह चौहान,सिटी कोतवाली प्रभारी उमेदसिह राजपूत सहित जीआरपी ओर आरपीएफ के जवान सहित रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे.
रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की हुई थी. हरदा स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का मेडिकल स्टाफ ने चैकअप किया और उन्हें उनके निवास स्थान पर क्वॉरेंटाइंन होने के निर्देश भी दिए. हरदा स्टेशन से जबलपुर की ओर यात्रा करने के लिए चढ़ने वाले पुलिस जवान ने बताया कि वह डिंडोरी जिले में पदस्थ था लेकिन लॉकडाउन के चलते अपने घर आया हुआ था और यहीं पर फंस गया था आने जाने के साधन न होने के कारण हरदा में ही ड्यूटी की गई थी. लेकिन ट्रेनों की अवाजाही शुरु होने के बाद आज वह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से जबलपुर तक जा रहा है.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 10 मिनट की देरी से हरदा स्टेशन पर पहुंची थी. जिसमें हरदा से 5 यात्री सवार हुए और 9 यात्री हरदा स्टेशन पर उतरे हैं, उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए यात्रियों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे.