हरदा। मगरधा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त करने के लिये स्कूल गेट पर धरना देकर बैठ गये. अधिकारियों के समझाने के बाद छात्र छात्रायें मान गये.
दरअसल जिला मुख्यालय के मगरधा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल से तीन शिक्षकों का का ट्रांसफर किये जाने से स्कूली छात्र छात्राएं नाराज थे, इस वजह से स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़ गेट पर धरना पर बैठकर ट्रांसफर निरस्त करने की मांग कर रहे थे है. शिक्षा विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को समझाया जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल से माने.
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से गणित के रविंद्र राउत, कॉमर्स की मोनिका राठौर और संतोष जाट का ट्रांसफर दूसरे स्कूल में किया. जिसके चलते स्कूल में टीचरों का टोटा होने से पढ़ाई प्रभावित होगी. वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों का टोटा रहता है अगर सरकारी स्कूलों में टीचर्स नही होंगे तो बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होगी.