हरदा। जिला प्रशासन के द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर तीन दिवसीय भुआणा उत्सव का आयोजन किया जाना है. जिसमें आने वाले लोगों को समरसता खिचड़ी बांटने के लिए जिले के सभी स्कूलों में बच्चों से अपने घरों से एक-एक मुट्ठी अनाज लाने का आग्रह किया गया था. जहां काशीबाई कन्या पाठशाला में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने जाकर अनाज संग्रहित किया.
जिला प्रशासन की मंशानुरूप सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए भुआणा उत्सव में हर वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर परिवार से एक-एक मुट्ठी अनाज संग्रहित किया जा रहा है. स्कूली बच्चों के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साह दिखाते हुए एक एक मुट्ठी दाल और चावल लाकर खुशी जाहिर की है. बच्चों ने अपनी स्वेच्छा से प्रशासन की मंशा को चरितार्थ करने के लिए अनाज को एक पात्र में संग्रहित किया.