हरदा। हरदा की फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला रीना गहलोत सऊदी अरब में फंसी हुई है और अब भारत आना चाहती हैं, इसके लिए उन्होंने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री तक से मदद की गुहार लगाई. रीना गहलोत की वतन वापसी के लिए ईटीवी भारत ने आवाज उठाई है. रीना ने सऊदी अरब से ईटीवी भारत को शुक्रिया अदा किया है. वहीं रीना के पति वंशीलाल ने भी मीडिया और हरदा जिले के अधिकारियों और खासकर कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा रीना की वतन वापसी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर रीना के वतन वापसी की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में फंसी रीना की घर वापसी की कोशिशें तेज, पुलिस भी हुई सक्रिय
हरदा की बेटी को सऊदी अरब से वापस लाने की गुहार के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी हरदा कलेक्टर और एसपी को बुलाकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया है. उनका कहना है कि, हरदा की बेटी रीना को जल्द भारत वापस लाया जाएगा.
ये भी पढ़े : सऊदी अरब से मां की वतन वापसी के लिए आगे आईं बेटियां, की मार्मिक अपील
गौरतलब है कि, रीना गहलोत अपनी तीन बेटियों को ऊंचे ओहदों पर पहुंचाने के लिए सात समंदर पार चली गई, ताकि ज्यादा पैसे कमाकर अपनी बेटियों के सपनों को मजबूत पंख दे सकें, जिसके लिए उसने एक दलाल की मदद ली, जिसने उसके साथ धोखा किया. करीब 11 महीने से सऊदी अरब में फंसी रीना ने वतन वापसी के लिए पीएमओ व विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है. रीना की मदद के लिए ईटीवी भारत ने हाथ बढ़ाया और अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाई. कलेक्टर संजय गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गृह मंत्रालय को सूचित किया, अब सिविल लाइन थाने के टीआई खुद रीना के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. उधर रीना की बड़ी बेटी जोकि कबड्डी खिलाड़ी है और हरियाणा में रहती है, उसने भी अपनी मां की वापसी की उम्मीद जताई है.