ETV Bharat / state

हरदा में सुधर रही स्थिति, जिला अस्पताल में बनाया गया पोस्ट कोविड वॉर्ड

ब्लैक और वाइट फंगस के मरीजों को देखते हुए हरदा जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड वॉर्ड खोला गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसका शुभारंभ किया.

post covid ward established in District Hospital harda
जिला अस्पताल में बनाया गया पोस्ट कोविड वॉर्ड
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:47 AM IST

हरदा। कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद भी उनमें कई तरह की परेशानियां नजर आ रही हैं. जिस वजह से मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती करने की नौबल आ रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरदा जिला अस्पताल में मंगलवार को पोस्ट कोविड वॉर्ड की शुरुआत की गई. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मरीजों के उपचार के लिए इस पोस्ट कोविड वॉर्ड का शुभारंभ किया. इससे मरीजों को काफी फायदा भी पहुंचेगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया शुभारंभ

दरअसल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पॉजिटिव मरीज के नेगेटिव होने के बाद सांस लेने में परेशानी, किडनी में इन्फेक्शन, हल्का बुखार, सांस फूलना, ऑक्सीजन की कमी जैसी दिक्कतें आ रही हैं. इसी को ध्यान मे रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने 15 पलंग का एक अलग पोस्ट कोविड वॉर्ड बनाया है. इसके अलावा जिला अस्पताल की नर्सों द्वारा कोरोना को भगाने के लिए पोस्ट कोविड-19 वॉर्ड के सामने 'गो कोरोना गो' के नाम से एक आकर्षक रंगोली भी बनाई गई है.

post covid ward established in District Hospital harda
जिला अस्पताल में नर्सों ने बनाई रंगोली

जिले में सुधर रही स्थिति

बता दें, हरदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. जिला अस्पताल में फिलहाल 40 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. जिला अस्पताल की बेहतर सुविधाओं के चलते हरदा जिला जल्द कोरोना से मुक्त भी हो सकता है. जिले में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी घट चुकी है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 4 हजार 935 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 4 हजार 633 लोग ठीक हो गए हैं.

बुलंद हौसलों के सामने झुका कोरोना, 10 साल के पीयूष ने नौ दिन में दी कोरोना को मात

ब्लैक-वाइट फंगस के मरीजों का निशुल्क इलाज

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद कई मरीजों में ब्लैक और वाइट फंगस के लक्षण भी पाए गए हैं. इस तरह के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शासन द्वारा निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है. इस तरह के मरीजों को चिन्हित करने के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 वॉर्ड का शुभारंभ किया गया है.

हरदा। कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद भी उनमें कई तरह की परेशानियां नजर आ रही हैं. जिस वजह से मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती करने की नौबल आ रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरदा जिला अस्पताल में मंगलवार को पोस्ट कोविड वॉर्ड की शुरुआत की गई. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मरीजों के उपचार के लिए इस पोस्ट कोविड वॉर्ड का शुभारंभ किया. इससे मरीजों को काफी फायदा भी पहुंचेगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया शुभारंभ

दरअसल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पॉजिटिव मरीज के नेगेटिव होने के बाद सांस लेने में परेशानी, किडनी में इन्फेक्शन, हल्का बुखार, सांस फूलना, ऑक्सीजन की कमी जैसी दिक्कतें आ रही हैं. इसी को ध्यान मे रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने 15 पलंग का एक अलग पोस्ट कोविड वॉर्ड बनाया है. इसके अलावा जिला अस्पताल की नर्सों द्वारा कोरोना को भगाने के लिए पोस्ट कोविड-19 वॉर्ड के सामने 'गो कोरोना गो' के नाम से एक आकर्षक रंगोली भी बनाई गई है.

post covid ward established in District Hospital harda
जिला अस्पताल में नर्सों ने बनाई रंगोली

जिले में सुधर रही स्थिति

बता दें, हरदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. जिला अस्पताल में फिलहाल 40 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. जिला अस्पताल की बेहतर सुविधाओं के चलते हरदा जिला जल्द कोरोना से मुक्त भी हो सकता है. जिले में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी घट चुकी है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 4 हजार 935 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 4 हजार 633 लोग ठीक हो गए हैं.

बुलंद हौसलों के सामने झुका कोरोना, 10 साल के पीयूष ने नौ दिन में दी कोरोना को मात

ब्लैक-वाइट फंगस के मरीजों का निशुल्क इलाज

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद कई मरीजों में ब्लैक और वाइट फंगस के लक्षण भी पाए गए हैं. इस तरह के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शासन द्वारा निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है. इस तरह के मरीजों को चिन्हित करने के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड-19 वॉर्ड का शुभारंभ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.