हरदा। उज्जैन जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद हरदा पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने इमलीपुरा क्षेत्र में दबिश देकर एक घर में अवैध रूप से बनाई जा रही 42 लीटर कच्ची शराब, करीब 100 लीटर महुआ लहान सहित शराब बनाने वाली सामग्री और भट्टी जब्त की.
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, जहां बीते दो दिनों पहले एसपी खुद दल बल के साथ सिकलीगर मोहल्ला पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने एक महिला के घर से अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब जब्त की. फिलहाल महिला पर आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़े: अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, कच्ची शराब की जब्त
अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई
उज्जैन में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकलीकर मोहल्ले से अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया था. हालांकि यह पहली बार है कि कोई एसपी अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए दल-बल के साथ पहुंची थी. इसके बाद से ही अवैध शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पास स्थित सिकलीकर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिसको लेकर सिटी कोतवाली टीआई सुनील कुमार यादव ने दबिश देकर दरबार सिंह के घर से कच्ची शराब और उपयोग में आने वाली सामग्री को जब्त किया था. इसके बाद पुलिस डबल फाटक के पास भी पहुंची थी, जहां सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है, लेकिन उक्त स्थान पर मादक पदार्थ नहीं पाई गई थी.