ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, कच्ची शराब की जब्त - अवैध शराब बिक्री का मामला

हरदा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री सहित उपयोग में आने वाली सामग्री को जब्त कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Police seized raw liquor
अवैध शराब बिक्री का मामला
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:04 PM IST

हरदा। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद हरदा पुलिस अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है, जहां पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए एक घर से कच्ची शराब जब्त की है.

कच्ची शराब जब्त

अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई

दरअसल, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकलीकर मोहल्ले से अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया है. हालांकि, यह पहली बार है कि कोई एसपी अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए दल-बल के साथ पहुंची हैं. इसके बाद से ही अवैध शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है है.

पढ़े: आबकारी टीम ने मिनी फैक्ट्री पर की छापामार कार्रवाई, अवैध शराब की पेटियां जब्त

पुलिस को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पास स्थित सिकलीकर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिसको लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सिटी कोतवाली टीआई सुनील कुमार यादव ने दबिश देकर दरबार सिंह के घर से कच्ची शराब और उपयोग में आने वाली सामग्री को जब्त किया है. इसके बाद पुलिस डबल फाटक के पास पहुंची, जहां सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है, लेकिन उक्त स्थान पर मादक पदार्थ नहीं पाई गई. वहीं इस दौरान टीआई सुनील यादव ने परिवार सदस्यों को मादक पदार्थों के विक्रय नहीं करने की समझाइश दी.

इस पूरी कार्रवाई को लेकर टीआई सुनील कुमार यादव का कहना है कि शहर के अंतर्गत किसी भी तरह से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसमें जो भी व्यक्ति इस व्यवसाय से जुड़ा होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

हरदा। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद हरदा पुलिस अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है, जहां पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए एक घर से कच्ची शराब जब्त की है.

कच्ची शराब जब्त

अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई

दरअसल, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकलीकर मोहल्ले से अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया है. हालांकि, यह पहली बार है कि कोई एसपी अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए दल-बल के साथ पहुंची हैं. इसके बाद से ही अवैध शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है है.

पढ़े: आबकारी टीम ने मिनी फैक्ट्री पर की छापामार कार्रवाई, अवैध शराब की पेटियां जब्त

पुलिस को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पास स्थित सिकलीकर मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिसको लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सिटी कोतवाली टीआई सुनील कुमार यादव ने दबिश देकर दरबार सिंह के घर से कच्ची शराब और उपयोग में आने वाली सामग्री को जब्त किया है. इसके बाद पुलिस डबल फाटक के पास पहुंची, जहां सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है, लेकिन उक्त स्थान पर मादक पदार्थ नहीं पाई गई. वहीं इस दौरान टीआई सुनील यादव ने परिवार सदस्यों को मादक पदार्थों के विक्रय नहीं करने की समझाइश दी.

इस पूरी कार्रवाई को लेकर टीआई सुनील कुमार यादव का कहना है कि शहर के अंतर्गत किसी भी तरह से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसमें जो भी व्यक्ति इस व्यवसाय से जुड़ा होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.