हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम छिदगांव में आम राय के पास 31 जुलाई की रात करीब 10 बजे होशंगाबाद रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने टिमरनी निवासी अजब सिंह प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में उधारी ना चुकाने की रंजिश को लेकर मृतक के दोस्त ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हरदा के शूटर से हत्या कराई है. पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक टिमरनी के लाइनपार निवासी अजब सिंह प्रजापति अपने दोस्त श्यामलाल राजपूत के साथ स्कूटी से ग्राम छिदगांव से उधारी के 2 लाख रुपए लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवक अजब सिंह प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे. इस मामले में टिमरनी पुलिस ने विवेचना शुरू कर मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई, जिसमें मृतक के द्वारा लोगों को ब्याज पर रुपया देने की जानकारी मिली थी.
मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया, इस पूरे मामले में मृतक के द्वारा कई लोगों को रुपेश पैसे उधारी पर दिए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टिमरनी थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा हत्या के चारों आरोपियों को घटना के 2 दिनों के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.