हरदा। मोदी सरकार में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए पहला बजट पर लोगों की अलग-अलग राय है. हरदा में किसी ने बजट की सराहना की तो किसी ने निराशाजनक बताया. कुछ लोगों ने बजट में सुधार की बात कही है.
बीजेपी विधायक ने बजट की तारीफ की
हरदा से बीजेपी विधायक ने आम बजट को गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवार का ख्याल रखने वाला बताया है. वही मोदी सरकार द्वारा सभी को पक्का मकान और हर घर में पानी पहुंचाने के लिए बड़ी योजनाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस आम बजट में उन सभी बातों का ख्याल रखा गया है. जो कांग्रेस ने पिछले सत्तर सालों में नही रखा था.
कांग्रेस नेता ने बजट को बताया निराशाजनक
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत टाले ने बजट को निराशाजनक बताया है. हेमंत टाले का कहना है कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अब फिर से दाम बढ़ने से आम लोगों पर भार बढे़गा. बजट में किसानों और युवाओं के लिए भी कुछ खास नहीं है, जिसके चलते लेकर लोगों में निराशा है. स्थानीय नागरिक अपर्णा पाराशर का कहना है कि वैसे तो बजट ठीक है, लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ना ठीक नहीं है. उन्होंने बजट में सुधार करने की बात कही है.
किसान और मध्यमवर्गीय ने जताई नाराजगी
कुहिग्बाड़ी के किसान राजेन्द्र पगारे का कहना है कि किसानों के लिए एक बजट में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है.किसानों को मोदी सरकार के आम बजट से काफी उम्मीदें थीं लेकिन बजट आने के बाद किसानों में भी निराशा है.दीपक शुक्ला का कहना है आम बजट से बेरोजगारों में निराशा है, इसमें बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता महेश मालवीय ने भी बजट में मध्यवर्गीय परिवारों का ख्याल नही रखने की बात कही है।