हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के दो चचेरे भाई नहर में डूब गए. जिसमे से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही थाने का अमला गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचा और दूसरे युवक की तलाश कर रहा है. पुलिस से मामले को जांच में लेकर एक शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है दोने ही युवक दोस्त से मिलने ग्राम भादू गांव गया था, वहां से लौटने के दौरान उनकी बाइक बड़ी नहर में जा फिसली, जिसके चलते दोनों भाई नहर में डूब गए. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, इस दौरान उन्हें नहर के पास उनकी बाइक का मास्क और चाबी पड़ी मिली, जिसके चलते उन्हें उनके नहर में गिरने की आशंका हुई, तलाश करने में एक युवक की लाश धौलपुर के पास नहर में मिली.
इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है, वहीं ग्रमीण गोताखोंरो के साथ दूसरे युवक की तलाश में जुटे हैं. परिजनों का कहना है कि, पुलिस को सूचना देने के बाद भी मदद में दोरी हुई है. टिमरनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया की, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है, जबकि मृतक तरुण केशव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.