हरदा। कोरोना का सेकेंड फेस शुरू होने के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था में तेजी आ गई है. हरदा कलेक्ट्रेट में शनिवार को जिला क्राइसिस समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी विभाग प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्व बंद रखने का निर्णय लिया गया. वहीं बिना मास्क के सार्वजनिक क्षेत्र में आने वाले लोगों पर सख्ती से जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया गया. आयोजित बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए दिल्ली से हिस्सा लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़कों पर बिना मास के घूमते देखे जाने पर दंड के रूप में व्यक्ति को 2 घंटे रोककर या फिर जुर्माने की वसूली की जाएगी.
इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए शासन की गाइड लाइन का पूर्णता पालन किया जाए मंत्री पटेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मास्क के अधिकतम उपयोग के लिए जनता को जागरूक किया जाए. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सतत सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा जाए, जो भी व्यापारी बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को बिक्री करता है उस पर भी जुर्माना अभी रोपित किया जाए.
कलेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि बैठक के दौरान व्यापारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में रात 10:00 से सुबह 7:00 तक पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसका प्रस्ताव हमारे द्वारा शासन को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में मास्टर ना लगाने वाले लोगों पर वसूली शक्ति से की जाएगी. इसके लिए कोरोना नियंत्रण सप्ताह चलाया जाएगा. आयोजित बैठक में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित मौजूद रहे.