हरदा। पिछले 20 घटों से जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश से हरदा की प्रमुख नदी नर्मदा सहित सहयोगी नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. नर्मदा नदी के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर प्रति घन्टे की बढ़ोतरी हो रही है. वहीं नर्मदा नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. भारी बारिश से जिले के सैकड़ों एकड़ खेतों में भी पानी भर गया है.
मंगलवार शाम तक हंडिया में नर्मदा का जलस्तर 264.090 मीटर था. जो कि खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे है. अगर जलस्तर में इसी तरह से बढ़ोतरी होती है, तो आने वाले 17 घंटो में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा सकता है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ की से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है.
उधर जिले की हंडिया तहसील मुख्यालय के पास कबीट नाले के पानी के चलते सैकड़ों एकड़ के सोयाबीन और धान के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. जिससे खेतों में लगी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की सम्भवना है. बता दें यहां पर लगभग 4 सौ एकड़ के खेत बारिश के पानी से जलमग्न हो गए हैं. होमगार्ड के जवान नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों पर निगरानी रख रहे हैं.