हरदा। प्रदेश सरकार के छह महीने पूरे होने पर मंत्रीगण जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. ऐसे में हरदा के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने भी जिला मुख्यालय पहुंचकर पिछले छह महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. हालांकि मंत्री शर्मा यहां दो घंटे के देरी से पहुंचे थे जिसके लिया बकायदा उन्होने माफी भी मांगी. वहीं कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर मंत्री ने नगर पालिका के सीएमओ को सबके सामने जमकर फटकार भी लगाई.
दरअसल सोमवार को प्रदेश सरकार ने अपने छह महीने पूरे किये हैं. जिसके लिए सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में जाकर रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं तो वहीं जनता की समस्यायें भी सुन रहे हैं. ऐसे में दो घंटे की देरी से हरदा पहुंचे प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने पहले तो लोगों से माफी मांगी फिर जाकर सरकार की छह महीने की उपलब्धि को गिनाया. इस दौरान उन्होने नदियों संरक्षण को लेकर सरकार की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अब नर्मदा में मशीनों से उत्खनन नहीं होगा.
वहीं मंत्री पीसी शर्मा से मिलने आए कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के द्वारा नगर पालिका के सीएमओ दिनेश मिश्रा की शिकायत की गई. जिसको लेकर मंत्री शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों के सामने सीएमओ दिनेश मिश्रा को जमकर फटकार लगाते हुए वहां से जाने को कहा.
कांग्रेस पार्षद सईद खान ने बताया कि आगामी 19 तारीख को नगर पालिक में पीआईसी की बैठक होनी है. जिसमें भाजपा शासित परिषद के द्वारा वर्ष 2015 से 2017 के प्रस्तावों को शामिल किया जा रहा था. इसको लेकर कांग्रेस पार्षदो ने सीएमओ मिश्रा से उन्हें हटाने की बात कही थी, लेकिन सीएमओ के द्वारा उनकी बात को नहीं मानते हुए पीआईसी की बैठक में उसका विरोध करने को कहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा प्रभारी मंत्री से सीएमओ मिश्रा की शिकायत की गई थी. उन्होंने बताया कि पीआईसी की बैठक में एक साल से पुराने प्रस्ताव को शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन भाजपा के दवाब में दो साल पहले के प्रस्तावों को शामिल किया जा रहा था.