हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आत्महत्या की घटना सामने आई, यहां एक दंपति ने बच्ची समेत आत्महत्या कर ली, हालांकि बच्ची को किसी तरह बचा लिया गया है, जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि पति-पत्नी के बीच आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता था. इससे परेशान होकर पत्नी ने पहले बेटी के संग सुसाइड कर लिया. बाद में इस घटना से घबराये पति ने भी आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
झगड़े से परेशान दंपति ने किया सुसाइड: पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दीपक(39) (बदला हुआ नाम) था जो ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था. वहीं उसकी पत्नी का नाम श्वेता(30) (बदला हुआ नाम) था. दंपति की बेटी का नाम शिवी(11) (बदला हुआ नाम) है. दीपक अपनी पत्नी, बेटी को लेकर माता-पिता और बड़े भाई के साथ रहता था. सारे परिवार वाले एक ही मकान में रहते थे. रविवार रात दीपक का श्वेता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई की माता-पिता ने आकर समझाकर दोनों को शांत कराया. बता दें कि दोनों के बीच ऐसे ही आए दिन झगड़े होते रहते थे. सोमवार सुबह जब दीपक किसी काम से घर से बाहर गया तो श्वेता ने बेटी संग सुसाइड कर लिया, सुसाइड का पता चलते ही घर में मौजूद परिजनों ने इसकी सूचना दीपक को दी और दोनों को अस्पातल ले गए. इधर, जब दीपक जब घर पहुंचा तो सूना घर देख कर घबरा गया और उसने भी आत्महत्या कर ली. वहीं, श्वेता और उसकी बेटी के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय अस्पताल में चेकअप के बाद शिवी को हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.
कानूनी कार्रवाई से डर गया पति: पुलिस का कहना है कि "ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पत्नी और बेटी के सुसाइड की वजह से पति डर गया होगा. कानूनी कार्रवाई के डर से दीपक ने ऐसा कठोर कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी ले जाया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और फिर मामले की जांच की जाएगी."