हरदा। पीएम मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस, बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश मे लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभिजीत शाह ने कहा कि, देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकेत तो राजीव गांधी पहले ही कर चुके थे. पीएम मोदी सिर्फ फिल्मी सितारों और मोर के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं.
किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने हर साल देश के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले 6 सालों में 14 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई है, जिसके चलते देश मे बेरोजगारी तेजी से बड़ी है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं की डिग्रियों के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है.