ETV Bharat / state

हरदा पहुंची जय जगत यात्रा, 15 देशों के 50 प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

महत्मा गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई 'जय जगत यात्रा' हरदा पहुंची. गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर यह यात्रा दिल्ली के राजघाट से शुरु की गई थी.

Jai Jagat Yatra reached Harda
हरदा पहुंची जय जगत यात्रा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:46 PM IST

हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई 'जय जगत यात्रा' हरदा पहुंच गई है. जहां लोगों ने यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का जमकर स्वागत किया. ये यात्रा 11 देशों से होकर गुजरेगी. जिसमें लोगों को बापू के शांति व अहिंसा के विचारों से रुबरू कराया जाएगा. इस यात्रा में 15 देशों के 50 प्रतिनिधि शामिल हैं.

हरदा पहुंची जय जगत यात्रा

यात्रा की अगुवाई करने वाले राजगोपाल पीवी ने बताया कि, इस समय संपूर्ण विश्व में कई समस्याएं हैं. इनमें गरीबी, जलवायु प्रदूषण, असमानता व हिंसा महत्वपूर्ण हैं. जिसको लेकर अलग-अलग देशों में कॉन्फ्रेंस और सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. राजगोपाल पीवी का कहना है कि समस्याओं को दूर करने लिए दुनिया को गांधी के नजरिये से देखना होगा, तभी ही इन समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि जय जगत यात्रा दुनियाभर के अलग-अलग देशों से निकली जा रही है. जिसमें करीब 5 हजार लोग इन समस्याओं की मैदानी हकीकत को संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष रखेंगे. इस यात्रा में 50 लोग 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके जिनेवा पहुंचेंगे.

हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई 'जय जगत यात्रा' हरदा पहुंच गई है. जहां लोगों ने यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का जमकर स्वागत किया. ये यात्रा 11 देशों से होकर गुजरेगी. जिसमें लोगों को बापू के शांति व अहिंसा के विचारों से रुबरू कराया जाएगा. इस यात्रा में 15 देशों के 50 प्रतिनिधि शामिल हैं.

हरदा पहुंची जय जगत यात्रा

यात्रा की अगुवाई करने वाले राजगोपाल पीवी ने बताया कि, इस समय संपूर्ण विश्व में कई समस्याएं हैं. इनमें गरीबी, जलवायु प्रदूषण, असमानता व हिंसा महत्वपूर्ण हैं. जिसको लेकर अलग-अलग देशों में कॉन्फ्रेंस और सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. राजगोपाल पीवी का कहना है कि समस्याओं को दूर करने लिए दुनिया को गांधी के नजरिये से देखना होगा, तभी ही इन समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि जय जगत यात्रा दुनियाभर के अलग-अलग देशों से निकली जा रही है. जिसमें करीब 5 हजार लोग इन समस्याओं की मैदानी हकीकत को संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष रखेंगे. इस यात्रा में 50 लोग 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके जिनेवा पहुंचेंगे.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर उनके संदेशों को देश के लोगों के साथ साथ अरमेनिया,जॉर्जिया,बुल्गारिया,सरबिया,इटली जाने वाली जय जगत पद यात्रा 1350 किलोमीटर की दूरी तय कर हरदा पहुची है।इस पदयात्रा में 15 देशों के प्रतिनिधियों के साथ साथ 50 लोग शामिल है।यात्रा में शामिल पदयात्रियों का मानना है कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही सही अर्थों में गांधी के दर्शन को जाना जा सकता है।यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बापू की समाधि राजघाट से की गई है।जिसमें शामिल लोग रोजाना 20 से 22 किलोमीटर की दूरी तय करते है।


Body:यात्रा के अग्रणी सदस्य राजगोपाल का कहना है कि इस समय संपूर्णविश्व मे कई समस्याएं मुह फाडे खड़ी हुई है।उनमें से सबसे महत्वपूर्ण समस्या चार है।जिसको लेकर अलग अलग देशों में कांफ्रेंस ओर सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।जिसमे सबसे पहले गरीबी,जलवायु प्रदूषण,असमानता एवं हिंसा है।अतः इन्हें दूर करने केलिए दुनिया को गाँधी के नजरिये से देखना होगा।तब ही इन समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।


Conclusion:उन्होंने बताया कि जय जगत यात्रा दुनियाभर के अलग अलग देशों से निकली जा रही है।जिसमे करीब 5 हजार लोग इन समस्याओं की मैदानी हकीकत को सयुंक्त राष्ट्र संघ के समक्ष रखेंगे।हमारी इस यात्रा में 50 लोगो के द्वारा 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके।जिनेवा पहुच जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीबी और हिंसा को लेकर हमने विकास का जो मॉडल तैयार किया है उसे बदलना होगा।प्रकृति को बदलने की बजाय दृष्टि बदलनी होगी।जिस तरह से लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को छोड़कर साइकिल चला रहे है।रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर आ रहे है।
बाईट- राजगोपाल पीवी
जय जगत पदयात्रा के अग्रणी सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.