हरदा। एक दिवसीय दौरे पर हरदा आए कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार में बीते साल हुई गेंहू खरीदी की जांच सरकार करा रही है. यदि जांच में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ या खरीदी से जुड़े विभागों के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो हम उन्हें जेल की हवा खिलाएंगे.
कृषि मंत्री कमल पटेल का आरोप है कि पूर्व सरकार में हुई घोटालेबाजी के चलते सरकार ने सरकारी वेयरहाउस की जगह पर निजी वेयर हाउस में गेहूं खरीद करा कर अपने लोगों को फायदा दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कहा कमीशन दिया गया है इसकी भी जांच की जा रही है. मंत्री पटेल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार में निजी वेयर हाउस को आधा प्रतिशत कमीशन दिया गया. वेयर हाउस वाले ने 20 हजार का टेंट लगाया, 5 हजार की लाइट और 5 हजार का पानी कुल 30 हजार रुपये खर्च किए और उनके खातों में 23 लाख 10 हजार रुपये डाले गए. यह बड़ा घोटाला पूरे प्रदेश में किया है, इसकी जांच कराई जा रही है. कृषि मंत्री पटेल ने यहां तक कह दिया कि इसमें अगर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी दोषी होंगे तो उन्हें भी जेल भेजेंगे और प्रमुख सचिव या कोई भी दोषी बचने वाला नहीं है.
हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने टिड्डी दल से प्रभावित फसल का निरीक्षण किया इस बारे में मंत्री पटेल ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने समय पर अलर्ट किया था, जिसके परिणामस्वरूप किसानों और कृषि विभाग ने बचाव के इंतजाम किए थे और इसी वजह से मूंग की फसल को नुकसान नहीं हो पाया है. हरदा जिले में कृषि विभाग ने 552 लीटर कीटनाशक दवा का स्प्रे टिडडी दल पर कराया है और इसके बावजूद यदि किसी किसान को नुकसान हुआ है तो सर्वे कर किसान के नुकसान की भरपाई आरबीसी 6-4 के तहत की जाएगी.