हरदा। शहर में हुई तेज बारिश के चलते जिला अस्पताल हरदा के ऑपरेशन थिएटर और डायलिसिस यूनिट में पानी भर गया. पानी को ओटी से बाहर निकालने में अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बीते दिन शहर में हुई मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट के बाहर और ऑपरेशन थियेटर के अंदर पानी भर गया. पानी भरने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ऑपरेशन थियेटर में जलभराव कैसे हुआ, इस सवाल पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.
जिला अस्पताल में भरे पानी को सफाई कर्मचारी द्वारा निकाल दिया गया, लेकिन अस्पताल में पानी कैसे भरा, इस सवाल जबाब नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल के कुछ मरीजों का कहना है कि अस्पताल के खराब निर्माण के चलते बारिश का पानी भर गया.