हरदा। कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में लगातार पुलिस, राजस्व विभाग और जिले के पटवारी लगे हुए हैं. जिनकी चिंता करते हुए हरदा जिले के अपर कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका गोयल ने जिले में कोरोना ड्यूटी कर रहे पटवारियों सहित सभी राजस्व अमले की स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते दिन-रात डयूटी कर रहे राजस्व अमला जिले की सीमाओं पर बनाए गए चेकपोस्ट, बाहर से आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जानकारी, क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था सहित विभिन्न कार्य कर रहा है. सभी कार्य के लिए जिले के समस्त पटवारियों की डयूटी लगाई गई है. राजस्व अमले की सजगता के चलते हरदा जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है.
हरदा के पड़ोसी जिलों में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. ऐसे में चेकपोस्ट पर तैनात अमला अपनी चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य परिक्षण की बात वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी गई. जिस पर संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल ने पटवारियों सहित समस्त राजस्व अमले का स्वास्थ्य परिक्षण करवाने के निर्देश तीनों अनुविभागीय अधिकारियों को दिए है.