ETV Bharat / state

सऊदी अरब में फंसी रीना की घर वापसी की कोशिशें तेज, पुलिस भी हुई सक्रिय - reena trapped in saudi arabia

सउदी अरब में फंसी रीना गहलोत को भारत लाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर रीना की बेटी वैशाली गहलोत ने कहा है कि पुलिस ने उनसे उनकी मां के बैंक एकाउंट का इस्टेटमेंट मांगा है.

harda
हरदा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 12:18 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रीना गहलोत अपनी तीन बेटियों को ऊंचे ओहदों पर पहुंचाने के लिए सात समंदर पार चली गई, ताकि ज्यादा पैसे कमाकर अपनी बेटियों के सपनों को मजबूत पंख दे सके, जिसके लिए उसने एक दलाल की मदद ली, जिसने उसके साथ धोखा किया. करीब 11 महीने से सऊदी अरब में फंसी रीना गहलोत ने वतन वापसी के लिए पीएमओ व विदेश मंत्रालय सहित अन्य से मदद मांगी थी. ऐसे में महिला की मदद के लिए ईटीवी भारत ने हाथ बढ़ाया और अधिकारियों तक उसकी बात पहुंचाई, जिसके बाद कलेक्टर संजय गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गृह मंत्रालय से महिला की मदद के लिए सूचित किये, अब सिविल लाइन थाने के टीआई खुद रीना के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और परिजनों को थाना बुलाकर पूरी जानकारी ली. उधर रीना की बड़ी बेटी जोकि कबड्डी खिलाड़ी है और हरियाणा में रहती है, उसने भी अपनी मां की वापसी की उम्मीद जताई है.

रीना के परिवार की बढ़ी उम्मीदें

रीना का बैंक स्टेटमेंट लिया

रीना की बेटी वैशाली गहलोत ने कहा कि पुलिस ने उनसे उनकी मां के बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट मांगा है. उन्हें अब लग रहा है कि अब उनकी मां जल्द घर लौट पाएंगी. रीना गहलोत चेन्नई के रहने वाले एजेंट सिकंदर के माध्यम से दो साल के एग्रीमेंट पर सऊदी अरब गई हैं. जहां पर वह एक परिवार में हाउस मेड हैं. रीना का आरोप है कि उसके एजेंट ने जो सेलरी बताई थी, वो नहीं मिल रही है और उससे सउदी अरब में पूरे दिन काम कराया जा रहा है.

सऊदी अरब में फंसी हरदा की रीना गहलोत की वतन वापसी की कोशिश प्रदेश सरकार कर रही है, मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल भी सर्किट हाउस में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर चुके हैं. कमल पटेल ने महिला के परिजनों को हर संभव मदद देने के साथ-साथ रीना की वतन वापसी का भी आश्वासन दिए हैं.

क्या है पूरा मामला

हरदा की फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला रीना गहलोत एक एजेंट के झांसे में आकर अच्छी पगार के लिए सऊदी अरब पहुंच गई, लेकिन वहां मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर अपने वतन वापस आना चाहती हैं. जब कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री, जिला प्रशासन और अपने शहर के लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रीना गहलोत अपनी तीन बेटियों को ऊंचे ओहदों पर पहुंचाने के लिए सात समंदर पार चली गई, ताकि ज्यादा पैसे कमाकर अपनी बेटियों के सपनों को मजबूत पंख दे सके, जिसके लिए उसने एक दलाल की मदद ली, जिसने उसके साथ धोखा किया. करीब 11 महीने से सऊदी अरब में फंसी रीना गहलोत ने वतन वापसी के लिए पीएमओ व विदेश मंत्रालय सहित अन्य से मदद मांगी थी. ऐसे में महिला की मदद के लिए ईटीवी भारत ने हाथ बढ़ाया और अधिकारियों तक उसकी बात पहुंचाई, जिसके बाद कलेक्टर संजय गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गृह मंत्रालय से महिला की मदद के लिए सूचित किये, अब सिविल लाइन थाने के टीआई खुद रीना के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और परिजनों को थाना बुलाकर पूरी जानकारी ली. उधर रीना की बड़ी बेटी जोकि कबड्डी खिलाड़ी है और हरियाणा में रहती है, उसने भी अपनी मां की वापसी की उम्मीद जताई है.

रीना के परिवार की बढ़ी उम्मीदें

रीना का बैंक स्टेटमेंट लिया

रीना की बेटी वैशाली गहलोत ने कहा कि पुलिस ने उनसे उनकी मां के बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट मांगा है. उन्हें अब लग रहा है कि अब उनकी मां जल्द घर लौट पाएंगी. रीना गहलोत चेन्नई के रहने वाले एजेंट सिकंदर के माध्यम से दो साल के एग्रीमेंट पर सऊदी अरब गई हैं. जहां पर वह एक परिवार में हाउस मेड हैं. रीना का आरोप है कि उसके एजेंट ने जो सेलरी बताई थी, वो नहीं मिल रही है और उससे सउदी अरब में पूरे दिन काम कराया जा रहा है.

सऊदी अरब में फंसी हरदा की रीना गहलोत की वतन वापसी की कोशिश प्रदेश सरकार कर रही है, मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल भी सर्किट हाउस में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर चुके हैं. कमल पटेल ने महिला के परिजनों को हर संभव मदद देने के साथ-साथ रीना की वतन वापसी का भी आश्वासन दिए हैं.

क्या है पूरा मामला

हरदा की फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला रीना गहलोत एक एजेंट के झांसे में आकर अच्छी पगार के लिए सऊदी अरब पहुंच गई, लेकिन वहां मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर अपने वतन वापस आना चाहती हैं. जब कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री, जिला प्रशासन और अपने शहर के लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.