हरदा (Harda News)। एक निजी होटल में भारतीय खाद्य निगम के महत्वपूर्ण कार्यों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों वापस (Repealing Farm Laws) लेने का जो निर्णय लिया गया है वह देश हित में है. उन्होंने कहा, मोदीजी जो भी निर्णय लेते हैं देश हित में लेते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.
कार्यक्रम को कमल पटेल ने किया संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, 'खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हम किसानों को आधुनिक खेती के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षित कर प्रोसिसिंग यूनिट लगवाएंगे, जिससे किसान खुद अपने खेत में पैदा हुए वस्तुओं को तैयार कर बाजार में बेच सकें'.
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 26000 कृषि मित्र बनाने जा रही है, साथ ही कृषि विज्ञान केंद्रों पर ओपीडी बनाई जा रही है, जिससे किसानों को उनकी फसलों में लगने वाली बीमारियों से निजात मिल सके. इसको लेकर हम अब गांव-गांव किसानों को प्रशिक्षित भी करेंगे'.