हरदा। जिले के 44 पटवारी हल्कों में किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिलने व अनेकों गांवों में नाममात्र की बीमा राशि मिलने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के साख प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने बीमा राशि के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया है.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आए किसानों ने मटके में रखकर उक्त बीमा राशि को मुख्यमंत्री को वापस लौटाया. पंचायत सीईओ को राज्यपाल के नाम कांग्रेसियों ने ज्ञापन भी सौपा. साथ ही उनके द्वारा कम बीमा राशि लौटाने के मटके नहीं लेने पर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया.
इस मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार ने कहा कि शिवराज सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों का मजाक बनाया है. किसानों ने जितनी प्रीमियम जमा की है उससे भी कम किसानों को राशि दी गई है. उन्होंने बताया कि हमने नाममात्र की बीमा राशि मुख्यमंत्री को लौटाई है, जिससे वह कोई विधायक खरीद कर अपनी कुर्सी बचा सकें.
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर जाने का प्रयास करते हुए जमकर नारेबाजी की लेकिन वहां मौजूद पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोक लिया. इस दौरान कुछ देर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहसबाजी भी हुई. कांग्रेस नेताओं ने जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव को नाममात्र की मिली बीमा राशि को लौटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने नहीं लिया. इस लिए अब कांग्रेस यह राशि कोरियर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहुंचाएगी.