हरदा। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग की पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह के 14 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके पास से 25 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए गए है, जिनकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2021 को इटारसी से एक चार पहिया वाहन की चोरी का मामला सामने आया था, तब चार पहिया वाहनों की चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो कई और मामले भी पता चले. जिस पर हरदा पुलिस अधीक्षक और नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया.
दो गिरोह से जुड़े लोग गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी और संभाग के उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत के मुताबिक पुलिस ने मध्य प्रदेश के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा के कुल 14 ओरापियों को पकड़ा और उनके पास से 25 वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस को वाहन चोरों के गिरोह तक पहुंचने में बड़ी सफलता रायसेन के उदयपुरा निवासी कमल सिंह धाकड़ के पास तक पहुंचने के बाद लगी. वह पुराना वाहन चोर है, उसने बताया कि वाहन चोरी करने के बाद बनारस के मिथिलेश और भुवनेश्वर के अब्दुल शकूर को बेचता है. इस अभियान में पुलिस ने दो गिरोहों से जुड़े लोगों को पकड़ा.
अम्बेडकर की मूर्ति हटाने गए प्रशासन की टीम पर हमला, एसडीएम को जिंदा जलाने की कोशिश
एसआईटी द्वारा दोनों गिरोह से कुल 25 वाहन जप्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग तीन करोड़ रूपए है. साथ ही गाड़ी चोरी करने वाले, चोरी की गाड़ी खरीदने वाले और अन्य सहयोगियों सहित दोनों गिरोह के कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनपुट - आईएएनएस