हरदा। जिले में चना खरीदी के लिए बनाए गए नीमगांव सोसायटी सहित अन्य सोसायटी में तुलाई करने वाले हम्मालों को मजदूरी नहीं मिलने से खरीदी का काम बंद हो गया है. खरीदी केंद्र में सैकड़ों किसान अपनी फसल बेचने के लिए बीते 3 दिनों से परेशान हो रहे हैं. केंद्र पर हम्माल नहीं होने से खरीदी का काम बंद पड़ा है. वहीं अब खुर्द गांव के उपज खरीदी केंद्र पर ही खरीदी की जा रही है. दोनों ही केंद्रों पर बड़ी मात्रा में चना खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है.
हम्मालों के चने का डेढ़ करोड़ और गेहूं का 8 करोड़ रुपए बकाया होने से हम्माल काम पर नही आ रहे हैं. जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर अब तक 16571 मेट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है. जिले में 10 जून तक चना खरीदी के लिए 30 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है. किसानों का कहना है कि हम्माल नहीं मिलने की वजह से उनकी उपज खुले में रखी है. तुलाई में देरी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सहकारिता विभाग के ARCS अखिलेश चौहान ने बताया कि नीमगांव सोसायटी में हम्मालों को भुगतान नहीं किया गया था, जिसके चलते खरीदी बंद हुई थी. हम्मालों के खाते में जल्द ही राशि डाली जाएगी. जिले में अब तक करीब 1 लाख 17 हजार क्विंटल चने की खरीदी हो चुकी है, जिले में खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.