हरदा। जिले में औसत से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी की फसलों पर कहर बरपा रही है. जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की हैं. किसानों को इस सीजन में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी, लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल खराब होने लगी हैं. ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है.
ठंड ने बढ़ाई हरदा के किसानों की चिंता, चने की फसल हो रही खराब
गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. हरदा जिले में बीते पांच दिनों से लगातार पड़ रही ठंड का चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है. तेज ठंड से पाले की आशंका बढ़ गई है. वहीं किसानों का कहना है कि जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो चने का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा.
बारिश के बाद अब ठंड ने बढ़ाई किसानों कि चिंता
हरदा। जिले में औसत से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी की फसलों पर कहर बरपा रही है. जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की हैं. किसानों को इस सीजन में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी, लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल खराब होने लगी हैं. ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है.
Intro:गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ साथ रवि सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी है | हरदा जिले में बीते पांच दिनों से लगातार पड़ रही ठंड का चने की फसल
पर प्रभाव दिखने लगा है | तेज ठंड से पाले की आशंका बढ़ गयी है | फसल पर ओंस की बुँदे जमती हुई दिखायी देने लगी है | किसानो का कहना है की जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो चने का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा ।Body:जिले में औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रवि सीजन की फसलों पर कहर बरपा रही है |जिले में किसानों के द्वारा रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की गयी है | किसानो को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी।लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है | तेज ठंड के कारण खेतो में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगी है।वही गेंहू की फसल की जड़ो में बी बीमारियों के लगने की आशंका किसानो का कहना है की
बढ़ती नजर आ रही है।
ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है | तेज ठंड से एक और चने की फसल प्रभावित हो रही है तो व्ही दूसरी और गेंहू की फसल को फायदा हो रहा है | तेज ठण्ड
के चलते गिर रही भारी ओस से गेंहू में चमक बढ़ेगी ऐसा किसानो का मानना है
| किसानो ने कहा की तेज ठंड से चने के फूल झड़
रहे है | जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है।
बाइट_1_संतोष जेवल्या किसान हरदाखुर्द
बाइट-2 लक्ष्मी नारायण शर्मा किसानConclusion:उधर किसानों को अब इन दिक्कतों से बचने के लिए खेतों में धुंए करना पड़ रहा है।किसानों के द्वारा अब खेतो में जाने के दौरान अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।पिछले सीजन में हुई नुकसानी की वजह से अब फिर से किसानों की चिंता बढ़ गई है।किसानों ने अब इस सीजन में चने का रकबा बड़ा दिया है।
पर प्रभाव दिखने लगा है | तेज ठंड से पाले की आशंका बढ़ गयी है | फसल पर ओंस की बुँदे जमती हुई दिखायी देने लगी है | किसानो का कहना है की जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो चने का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा ।Body:जिले में औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रवि सीजन की फसलों पर कहर बरपा रही है |जिले में किसानों के द्वारा रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की गयी है | किसानो को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी।लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है | तेज ठंड के कारण खेतो में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगी है।वही गेंहू की फसल की जड़ो में बी बीमारियों के लगने की आशंका किसानो का कहना है की
बढ़ती नजर आ रही है।
ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है | तेज ठंड से एक और चने की फसल प्रभावित हो रही है तो व्ही दूसरी और गेंहू की फसल को फायदा हो रहा है | तेज ठण्ड
के चलते गिर रही भारी ओस से गेंहू में चमक बढ़ेगी ऐसा किसानो का मानना है
| किसानो ने कहा की तेज ठंड से चने के फूल झड़
रहे है | जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है।
बाइट_1_संतोष जेवल्या किसान हरदाखुर्द
बाइट-2 लक्ष्मी नारायण शर्मा किसानConclusion:उधर किसानों को अब इन दिक्कतों से बचने के लिए खेतों में धुंए करना पड़ रहा है।किसानों के द्वारा अब खेतो में जाने के दौरान अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।पिछले सीजन में हुई नुकसानी की वजह से अब फिर से किसानों की चिंता बढ़ गई है।किसानों ने अब इस सीजन में चने का रकबा बड़ा दिया है।