हरदा। कृषि विभाग ने बुधवार को हरदा सिटी कोतवाली में इंदौर की दिव्य ज्योति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित एरन पर FIR दर्ज कराई है. पिछले दिनों रूपीपरेटिया सहकारी समिति से उर्वरक निरीक्षक के द्वारा उर्वरक के 2 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था, जहां से जांच के दौरान लिए गए दोनों खाद के नमूने अमानक पाए गए है.
रूपीपरेटिया सहकारी समिति पर किसानों को गेहूं और चने की फसल में डालने के लिए इंदौर की दिव्य ज्योति एग्री टेक प्राइवेट लिमिटेड के उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे थे, जिसमें शिकायत आने के बाद कृषि विभाग ने जांच के लिए नमूने लिए थे.
कंपनी के द्वारा अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य को लेकर किसानों को अमानक उर्वरक बेची थी, जिस पर कृषि विभाग के द्वारा उर्वरक अधिनियम 1985 की खंड 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत FIRर दर्ज कराई गई है.