हरदा। कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद दुर्गादास उइके ने की. बैठक में जिले में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई और सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों को इन योजनाओं को पूरी तरह जमीनी स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए, इस दौरान सांसद ने कहा कि वन ग्राम कचनार को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा. जिसके तहत गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि आज कल ग्रामीण अंचलों में आम के बगीचे देखने को नहीं मिलते, एक समय था जब अमराई गांव की पहचान होती थी. लिहाजा वन ग्राम कचनार में मुहिम चलाकर ये काम किया जाएगा. जिससे लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया जा सके. बैठक में स्थानीय विधायक कमल पटेल, कलेक्टर एस विश्वनाथन सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.