हरदा। जिला कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को तहसीलदार अर्चना शर्मा ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बिना मास्क के मिलने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानों पर बिना मास्क लगाए बैठे व्यापारियों पर भी जुर्माना लगाया. इसके अलावा राजस्व, ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका अमले ने करीब 45 मिनट तक नारायण टॉकीज, राजमा चौक सहित मुख्य बाजार, घंटाघर चौक पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ व्यापारियों को मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थानों पर आने की समझाइश दी.
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण सप्ताह की शुरुआत की है. इस पहल के तहत जब प्रशासन की टीम बाजार क्षेत्र में पहुंची तो उस दौरान काफी लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. जब तहसीलदार अर्चना शर्मा ने बिना मास्क लगाए लोगों को रोका तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाकर जुर्माने की कार्रवाई से बचने का प्रयास किया. कोई कहता नजर आया कि मास्क जेब मे रखा है तो कोई पानी पीने के दौरान निकालने की बात कहता नजर आया.
![action against people moving without mask](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9618729_2111.jpg)
ये भी पढ़ें- जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, वेंटिलेटर जलकर खाक, बाल-बाल बचे मरीज
तहसीलदार शर्मा ने घंटाघर चौक पर एक कपड़ा व्यापारी, एक सराफा व्यापारी सहित एक मोबाइल दुकान के संचालक द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने सभी नागरिकों से घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क अनिवार्यरूप से लगाने की अपील भी की है.