ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हरदा जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, 'संस्कृति के नाम पर परोसी फूहड़ता'

हरदा के हंडिया के नर्मदा तट भुआणा उत्सव के समापन समारोह में मुंबई से आई गायक सुप्रिया जोशी के गए फिल्मी गाने का विरोध कांग्रेस ने किया है. साथ ही पूर्व विधायक आरके दोगने ने इसकी शिकायत प्रदेश सरकार से करने कि बात कही हैं.

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:57 PM IST

congress-accused-of-serving-vulgarity-in-the-name-of-culture-in-bhuaana-utsav-of-harda
कांग्रेस करेगी प्रशासन की शिकायत

हरदा। हंडिया के नर्मदा तट पर आयोजित 'भुआणा उत्सव' के समापन पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रह्लाद टिपाणीया ने कबीर के भजनों के माध्यम से कार्यक्रम को भक्तिमय किया. वही कार्यक्रम के अंत में मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी के कई गाने गाए. तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन पर संस्कृति के नाम पर फूहड़ फिल्मी गीत दर्शकों को परोसने का आरोप लगाया है.

मुंबई से आई गायक ने गाए फूहड़ फिल्मी गाने

कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने ने कहा की, संस्कृति विभाग के माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया. लेकिन जिला प्रशासन ने लोक कलाकारों को मंच पर कम समय दिया, वहीं मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी को लोक संस्कृति के मंच ज्यादा समय दिया. मुंबइयां कलाकार सुप्रिया जोशी के गाए गानों पर कांग्रेस नेता ने विशेष रुप से अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और उन्हें फूहड़ करार दिया, साथ ही इसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से भी करने की बात कही.

कांग्रेस करेगी प्रशासन की शिकायत

हरदा। हंडिया के नर्मदा तट पर आयोजित 'भुआणा उत्सव' के समापन पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रह्लाद टिपाणीया ने कबीर के भजनों के माध्यम से कार्यक्रम को भक्तिमय किया. वही कार्यक्रम के अंत में मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी के कई गाने गाए. तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन पर संस्कृति के नाम पर फूहड़ फिल्मी गीत दर्शकों को परोसने का आरोप लगाया है.

मुंबई से आई गायक ने गाए फूहड़ फिल्मी गाने

कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने ने कहा की, संस्कृति विभाग के माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया. लेकिन जिला प्रशासन ने लोक कलाकारों को मंच पर कम समय दिया, वहीं मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी को लोक संस्कृति के मंच ज्यादा समय दिया. मुंबइयां कलाकार सुप्रिया जोशी के गाए गानों पर कांग्रेस नेता ने विशेष रुप से अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और उन्हें फूहड़ करार दिया, साथ ही इसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से भी करने की बात कही.

कांग्रेस करेगी प्रशासन की शिकायत
Intro:हरदा के हंडिया के नर्मदा तट भुआणा उत्सव के समापन हुआ । जिले के काँग्रेस नेताओ ने जिला प्रशासन पर संस्कृति के नाम पर फूहड़ फिल्मी गीत दर्शकों को परोसने का आरोप लगाया। आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रह्लाद टिपाणीया ने कबीर के भजनों के माध्यम से कार्यक्रम को भक्तिमय किया ।वही कार्यक्रम के अंत में मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी के फूहड़ फिल्मी गीतों के जरिए फूहड़ता परोसने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाया है जिले से कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने ने कहा की संस्कृति विभाग के माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा लोक कलाकारों को मंच पर कम समय दिया गया वही मुंबई से आई गायिका सुप्रिया जोशी को ज्यादा समय देकर मंच पर लोक संस्कृति के मंच पर फिल्मी गीतों के जरिए दर्शकों को पूर्णता भरे गीत सुनाया जाए पूर्व विधायक ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत मध्य प्रदेश सरकार से करेंगे।


Body:हरदा के हंडिया में मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का नाभि स्थल है।जिसको लेकर यह स्थान हजारों लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जहां श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।वही देर शाम भक्तों की आस्था के इस स्थान पर मुंबई से आई गायक के द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों की मौजूदगी में मोनिका ओ माइ ड्रॉलिग,बीड़ी जलाई ले ,दम मारो दम जैसे गीतों की प्रस्तुति भी भी दी गई।


Conclusion:उधर कबीर के भजनों के ओर देश के अलग अलग राज्यो की संस्कृती से जुड़े कार्यक्रमो तक नीचे बैठकर देखा।लेकिन जब भुहड़ गीतों की शुरुआत की गई तो कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम के बीच से ही वहां से निकलकर इस तरह के गीतों को पवित्र नर्मदा नदी के तट पर होने को लेकर आब्जेक्शन उठाया।
बाईट- डॉ आर के दोगने पूर्व कांग्रेस विधायक हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.