हरदा। आगामी 2 फरवरी से बिजली विभाग के सर्किल ऑफिस की शुरुआत होने जा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने सर्किट हाउस में विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की मीटिंग लेकर इस बात की घोषणा की. मंत्री कमल पटेल ने विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक सहित सभी तहसील स्तर पर पदस्थ जेई को बुलाकर अपने अपने क्षेत्र में बिजली विभाग की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लाइनमैन के द्वारा बिना दिए किसानों का काम नहीं किया जाता यदि आप इसी बीच गांव से किसी लाइनमैन की शिकायत मिलती है तो संबंधित क्षेत्र के जेई पर कार्रवाई की जाएगी.
दो डिविजन होंगे हरदा एवं टिमरनी
अधिकारी में साथ बैठक लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा को जिले बने कई साल हो गए लेकिन बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर उसे होशंगाबाद में स्थित सर्किल ऑफिस पर निर्भर ना होता था लेकिन अब उनके मंत्री बनने के साथ ही उनके द्वारा बिजली मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर हरदा जिले में सर्किल ऑफिस शुरू करने को लेकर अनुमति ले ली है. जिसके चलते आप आगामी 2 फरवरी से हरदा में बिजली विभाग का सर्किल ऑफिस शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरदा सर्किल के अंतर्गत हरदा एवं टिमरनी दो डिविजन होंगे. जिससे कि जिले में अब बिजली की समस्या तत्काल हल हो जाएगी.
ये दिए निर्देश
मंत्री कमल पटेल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी एक महीने के भीतर हरदा जिले में किसानों के खेत से झूलने वाली बिजली की लाइन को दुरस्त कर आ जाए, ताकि गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना ना होने पाए साथ ही पूरे जिले में क्षतिग्रस्त खंभों का सर्वे कर तत्काल हटाकर वहां पर नए खंभे लगाए जाएं. इस दौरान हरदा डीजल के उप महाप्रबंधक वतन खाड़े सहित सभी जेई मौजूद रहे.