हरदा। जिले के टिमरनी इलाके में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा का विरोध करने का एलान किया है. जय किसान कर्जमाफी योजना के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र बांटने के लिए टिमरनी पहुंचेंगे.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों से वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि राज्य में हमारी सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ही किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा. बावजूद 2 महीने बीत जाने के बाद भी सीएम कमलनाथ ने किसानों के कर्जमाफ नहीं की. उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर बीजेपी द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस विभाग बीजेपी के हर नेता की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी विधायक कमल पटेल के निवास पर होने वाली सभा के पूर्व ही पुलिस जवानों को वहां पर तैनात किया गया है, ताकि प्रदर्शन के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके.
वहीं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह सांखला का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा प्रदेश के सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का वचन दिया गया था. लेकिन अब उनके द्वारा रोज नए नए नियम कानून बता कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसके चलते भाजपा के साथ जिले के हजारों किसानों के द्वारा विधायक कमल पटेल, संजय शाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में सीएम कमलनाथ की सभा का विरोध किया जाएगा.