हरदा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर से हरदा में आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें शासकीय कर्मचारी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पहुंचकर गरीब वंचित परिवारों की पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, आवास योजना, आयुष्मान योजना कार्ड, बीपीएल कार्ड, नामांतरण बंटवारा जैसे 26 महत्वपूर्ण सेवाओं का संकलन कर रहे है. उन्होंने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है.
आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान के तहत हरदा में सभी 210 ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर हर परिवार के सदस्यों को शासकीय योजना का लाभ दिलाने के लिए जरूर दस्तावेज बनाने के लिए डाटा संग्रहित किया जा रहा है. मंत्री कमल पटेल की मंशा है कि हरदा जिले का कोई भी नागरिक जरूरी दस्तावेजों के लिए आप किसी भी शासकीय कार्यालय के चक्कर ना काटे. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री कमल पटेल मैं इस अभियान के तहत तत्परता से कार्य करने के निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान गरीबो को सशक्त बनाएगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में शुरू किए गए इस अभियान की समीक्षा बैठक हरदा कलेक्ट्रेट में ली. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रामकुमार शर्मा ने बताया कि हरदा जिले के 173 गांवों में अब तक सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. वही 340 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को पूरा करने के लिए 1307 कर्मचारी सर्वे कार्य कर रहे हैं. कोई हरदा के कुल 35 वार्डों में से 27 वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है. इसके लिए 70 कर्मचारी घर घर जाकर सर्वे कार्य कर रहे हैं.