हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी द्वारा पति और सास के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी, जिसके लिए महिला सहित उसके पति को थाने में बुलाया गया, जहां जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान महिला के पति देवेंद्र सोनी ने थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल अनिता शर्मा के साथ बदतमीजी की. वहीं समझाइश देने के बाद भी गाली-गलौज की गई. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए एएसआई किशन उइके पर भी हमला किया गया.
सिविल लाइन थाने में महिला हेड कांस्टेबल अनिता शर्मा की शिकायत पर महिला और उसके पति देवेंद्र सोनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से न्यायालय द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले पति-पत्नी की जमानत खारिज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
इस मामले को लेकर एसडीओपी हिमानी मिश्रा ने बताया कि, पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पति-पत्नी को महिला हेड कांस्टेबल द्वारा बयान लेने के लिए थाने में बुलाया गया था, जहां देवेंद्र सोनी द्वारा महिला हेड कांस्टेबल अनिता शर्मा और एएसआई किशन उइके के साथ अभद्रता कर झूमाझटकी की गई थी.