ETV Bharat / state

हरदा जिले के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के 6 मरीज हुए ठीक - Number of Corona patients in Harda

कोरोना संक्रमण के बीच हरदा जिले के लिए एक राहत भरी खबर है. जिले के श्रीधाम कॉलोनी में रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक के केशियर सहित 6 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं.

6 corona infected patients recover
कोरोना संक्रमित 6 मरीज हुए ठीक
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:39 AM IST

हरदा। कोरोना संक्रमण के बीच हरदा जिले के लिए राहतभरी खबर सामने आई. जिले में कोरोना के 6 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट गए. वहीं पॉलिथीन व्यापारी के एक बेटे का भोपाल में इलाज जारी है. सीएमएचओ डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि भोपाल में भर्ती मरीज का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. वह भी जल्द ठीक होकर वापस आ जाएगा.

6 corona infected patients recover
कोरोना संक्रमित 6 मरीज हुए ठीक

हरदा के श्रीधाम कालोनी में रहने वाले पॉलिथीन का व्यापारी 9 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उसके परिवार से सात और रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद श्रीधाम कालोनी को कन्टेंटमेंट एरिया घोषित किया गया था.

हरदा में कोरोना के 6 मरीज ठीक होने के बाद अब जिले में कोरोना के 14 एक्टिव मरीज है. नगर पालिका के सफाई कर्मी की मौत के तीसरे दिन उसके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके रिश्तेदार सहित 51 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार को एम्स भोपाल से 20 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 68 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं 90 सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं. जिले से अभी तक कुल 421 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 351 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. 70 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है.

डॉक्टर नागवंशी ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से श्रीधाम कॉलोनी कंटेन्मेंट एरिया के 6 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों में यदि 10 दिन के भीतर संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. तो ऐसे स्वस्थ मरीज़ों को आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज कर होम आईसोलेशन में रखने के लिए कहा गया है. इसी के तहत 6 मरीजों को डिस्चार्च किया गया है.

हरदा। कोरोना संक्रमण के बीच हरदा जिले के लिए राहतभरी खबर सामने आई. जिले में कोरोना के 6 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट गए. वहीं पॉलिथीन व्यापारी के एक बेटे का भोपाल में इलाज जारी है. सीएमएचओ डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि भोपाल में भर्ती मरीज का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. वह भी जल्द ठीक होकर वापस आ जाएगा.

6 corona infected patients recover
कोरोना संक्रमित 6 मरीज हुए ठीक

हरदा के श्रीधाम कालोनी में रहने वाले पॉलिथीन का व्यापारी 9 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उसके परिवार से सात और रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद श्रीधाम कालोनी को कन्टेंटमेंट एरिया घोषित किया गया था.

हरदा में कोरोना के 6 मरीज ठीक होने के बाद अब जिले में कोरोना के 14 एक्टिव मरीज है. नगर पालिका के सफाई कर्मी की मौत के तीसरे दिन उसके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके रिश्तेदार सहित 51 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार को एम्स भोपाल से 20 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 68 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं 90 सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं. जिले से अभी तक कुल 421 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 351 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. 70 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है.

डॉक्टर नागवंशी ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से श्रीधाम कॉलोनी कंटेन्मेंट एरिया के 6 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों में यदि 10 दिन के भीतर संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. तो ऐसे स्वस्थ मरीज़ों को आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज कर होम आईसोलेशन में रखने के लिए कहा गया है. इसी के तहत 6 मरीजों को डिस्चार्च किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.