हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा शनिवार को दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, प्रदेश की सूची में हरदा जिले के 4 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है. हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा मुस्कान ने 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. वहीं सनराइज स्कूल टिमरनी के छात्र शिवांश ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सनशाइन पब्लिक स्कूल सिराली की छात्रा प्रगति ने 300 में से 296 अंक लाकर नौवां स्थान हासिल किया है. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर हरदा के छात्र आदित्य पिता दीपक राजपूत ने 400 में से 394 अंक लाकर प्रदेश की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है.
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.