ETV Bharat / state

10वीं के रिजल्ट में इस जिले का दबदबा, 4 छात्रों का मेरिट लिस्ट में नाम शामिल

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, प्रदेश की सूची में हरदा जिले के 4 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है. हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा मुस्कान ने 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है.

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:32 PM IST

10th result released
10वीं का रिजल्ट जारी

हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा शनिवार को दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, प्रदेश की सूची में हरदा जिले के 4 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है. हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा मुस्कान ने 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. वहीं सनराइज स्कूल टिमरनी के छात्र शिवांश ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सनशाइन पब्लिक स्कूल सिराली की छात्रा प्रगति ने 300 में से 296 अंक लाकर नौवां स्थान हासिल किया है. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर हरदा के छात्र आदित्य पिता दीपक राजपूत ने 400 में से 394 अंक लाकर प्रदेश की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है.

10वीं का रिजल्ट जारी
हरदा जिले की मेरिट लिस्ट1.अश्विन राजपूत - प्रथम स्थान 295/300सनसाइन पब्लिक स्कूल सिराली जिला,हरदा2.उदय पिता रामचन्द्र द्वितीय स्थान 393/400शासकीय हाई स्कूल मसनगांव जिला,हरदा3.नेहा पिता संतोष द्वितीय स्थान 393/400शासकीय हाई स्कूल सिराली जिला, हरदा4.पर्व पिता प्रवेश अग्रवाल तृतीय स्थान 294/300सेंट जूडस कोएड स्कूल खिरकिया जिला,हरदा5.अवनी पिता मुकेश अग्रवाल तृतीय स्थान 294/300श्री साई निकेतन विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल बंदीमुहाडिया जिला,हरदा6.रूपेश पिता लालू रायखेरे तृतीय स्थान 294/300द हुकुमचंद्र मेमोरियल स्कूल सिराली जिला,हरदा7.पार्थ पिता अविनाश रावत तृतीय स्थान 294/300द हुकुमचंद्र मेमोरियल स्कूल सिराली जिला,हरदा8.सूरज पिता संतोष पाल तृतीय स्थान 294/300सेंट एन्स स्कूल जिला,हरदा9.लक्ष्मी पिता रामनिवास तृतीय स्थान 392/400शासकीय गर्ल्स स्कूल खिरकिया जिला,हरदा

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा शनिवार को दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, प्रदेश की सूची में हरदा जिले के 4 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है. हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा मुस्कान ने 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. वहीं सनराइज स्कूल टिमरनी के छात्र शिवांश ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सनशाइन पब्लिक स्कूल सिराली की छात्रा प्रगति ने 300 में से 296 अंक लाकर नौवां स्थान हासिल किया है. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर हरदा के छात्र आदित्य पिता दीपक राजपूत ने 400 में से 394 अंक लाकर प्रदेश की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है.

10वीं का रिजल्ट जारी
हरदा जिले की मेरिट लिस्ट1.अश्विन राजपूत - प्रथम स्थान 295/300सनसाइन पब्लिक स्कूल सिराली जिला,हरदा2.उदय पिता रामचन्द्र द्वितीय स्थान 393/400शासकीय हाई स्कूल मसनगांव जिला,हरदा3.नेहा पिता संतोष द्वितीय स्थान 393/400शासकीय हाई स्कूल सिराली जिला, हरदा4.पर्व पिता प्रवेश अग्रवाल तृतीय स्थान 294/300सेंट जूडस कोएड स्कूल खिरकिया जिला,हरदा5.अवनी पिता मुकेश अग्रवाल तृतीय स्थान 294/300श्री साई निकेतन विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल बंदीमुहाडिया जिला,हरदा6.रूपेश पिता लालू रायखेरे तृतीय स्थान 294/300द हुकुमचंद्र मेमोरियल स्कूल सिराली जिला,हरदा7.पार्थ पिता अविनाश रावत तृतीय स्थान 294/300द हुकुमचंद्र मेमोरियल स्कूल सिराली जिला,हरदा8.सूरज पिता संतोष पाल तृतीय स्थान 294/300सेंट एन्स स्कूल जिला,हरदा9.लक्ष्मी पिता रामनिवास तृतीय स्थान 392/400शासकीय गर्ल्स स्कूल खिरकिया जिला,हरदा

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.