हरदा। जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हरदा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार हरदा जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 3 लाख 91 हजार 559 मतदाता मतदान करेंगे. खास बात यह है कि हरदा जिले में कुल 28 मतदाता ऐसे हैं जो 100 वर्ष से अधिक की उम्र पार कर चुके हैं.
हरदा जिले में हरदा और टिमरनी दो विधानसभाएं हैं. जिले में इस बार 515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिले के 60 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों के द्वारा और दो केंद्रों पर दिव्यांग मतदान अधिकारियों के द्वारा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. टिमरनी विधानसभा में आने वाले 5 और हरदा में आने वाले 10 मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं का सुगम्य एप के माध्यम से पंजीयन कर उन्हें सबसे पहले मतदान करने की प्राथमिकता दी जाएगी.
सभी मतदान केंद्रों पर क्यूलेस सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु टोकन की व्यवस्था रहेगी. हरदा एसपी भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि हमारे पास सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. एसएफ, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान पोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे. जबकि मोबाइल टीम द्वारा पूरे जिले में निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे हरदा जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाया जाएगा. हरदा जिले की दोनों विधानसभा सीटे आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं.