हरदा। कुलहरदा मोहल्ले में 100 पुराना जर्जर कुआं ढह गया. जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इससे पहले स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से कुएं की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगा चुके थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों के कहने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आसपास के लोगों ने जर्जर कुंए की मरम्मत के लिए नगर पालिका से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की, लेकिन नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया. पास में ही रहने वाली नसीम बानो ने बताया कि हमेशा इस कुएं को लेकर डर बना रहता था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. मोहल्ले के बच्चे अक्सर कुएं के पास ही खेला करते थे.
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कुएं की मिट्टी खिसकने से कुआं थोड़ा नीचे खिसक गया था, जबकि मोहल्ले वालों का कहना था कि नगर पालिका कुएं की मरम्मत करा दे, ताकि कुएं में जल बना रहे. कुएं की मरम्मत के लिए कोई कारीगर तैयार नहीं था, इसलिए इस कुएं को बंद कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो सके.