हरदा। जिले के छीपाबड़ थाने के कुड़ावा गांव के पास एक खेत मे लॉकडाउन और जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद कुछ लोग बेखौफ होकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस मौेके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने 30 हजार रुपए का जुआ पकड़ा. जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस टैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ऊपर से पॉलीथिन डालकर मौके पर पहुंची और 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा.
कुड़ावा गांव में छीपाबड़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए जुआरियों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुड़ावा मार्ग पर रेल लाइन के पास स्थित एक खेत में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. जिसके आधार पर टीआई ज्ञानू जायसवाल और टीम मौके पर पहुंची.
मौको पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामदास,पप्पू उर्फ महेंद्र, हुकुम हरेसिंग चौहान,अजय रमेशचंद मालवीय, प्रेमनारायण भीकाजी टेमले, सरणपाल कीरतसिंघ भाटिया, प्रकाश रामदयाल अग्रवाल, महेश उर्फ विशाल रामनारायण, सतवीरसिंह, रवि उर्फ गुड्डा मुकाती सभी को तीन मोटरसाइकिल, 30 हजार रुपए नगद और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है.