ग्वालियर। शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता को बहला फुसला कर पहले होटल ले गया, जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया. जिस होटल में आरोपी भूपेंद्र ने छात्रा के साथ रेप किया, वहां उसका भाई काम करता है.
दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की से भूपेंद्र वर्मा उर्फ अय्या नामक युवक की दोस्ती हो गई थी. भूपेंद्र ने लड़की को जल्द ही शादी करने का झांसा दिया था. लड़की का विश्वास जीतकर उसने एक दिन उसे को एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया.
बताया जा रहा है कि, भूपेंद्र ने कई बार लड़की को झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, लेकिन जब लड़की ने भूपेंद्र पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने साफ तौर पर इनकार कर दिया, जिसके बाद लड़की ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.