ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के द्वारा अश्लील वीडियो देखने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अश्लील वीडियो देखने के मामले में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर की महिला संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया.
महिलाओं का कहना है अगर सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के कंप्यूटरों पर अश्लील वीडियो पाए जाते हैं, तो वहां पर काम करने वाली महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं. इसलिए जिला प्रशासन शहर के अन्य सरकारी और निजी संस्थानों में संचालित कंप्यूटरों की जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि विशाखा कानून के तहत महिला संगठन की महिलाओं को इस कमेटी में रखा जाए ताकी महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठाती रहे.
जिला प्रशासन सरकारी विभागों में लगे कंप्यूटर की समय- समय पर जांच और उनकी निगरानी होनी चाहिए. ताकि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके. उनका कहना है कि अश्लील वीडियो देखने वाले अधिकारियों के नाम जिला प्रशासन उजागर करें, ताकि आगे आने वाले समय में महिलाएं उनकी अपनी सुरक्षा कर सकें.
गौरतलब है कि 8 दिन पहले जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के द्वारा अश्लील वीडियो देखने का मामला सामने आया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच कमेटी बैठाकर 19 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी दोषी कर्मचारियों का नाम गुप्त रखा है.