ग्वालियर। पनिहार में महिला की धारदार हथियार से हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने पति पर ही हत्या का शक जताया है. महिला की लाश एक मिडिल स्कूल के पीछे लहूलुहान हालत में मिली है. दरअसल महिला उमा परिहार 11 जून को एसपी की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर पहुंची थी.
मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक अनिल ने उमा के दो बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ है. बच्चों से मिलने उमा दो दिन पहले पनिहार गई थी. उमा की लाश पनिहार के मिडिल स्कूल के पीछे सूनसान इलाके में मिली, उसकी शरीर में कई जगह धारदार हथियारों के निशान मिले हैं. आरोप है कि अनिल के दूसरी महिला के साथ अवैध सबंध थे, जिसकी वजह से वह उमा के साथ मारपीट भी करता था.
⦁ पनिहार इलाके में महिला की धारदार हथियार से हत्या.
⦁ मृतका उमा परिहार के परिजन पति अनिल परिहार पर हत्या का शक.
⦁ अनिल परिहार के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के आरोप
⦁ आरोप है कि दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के चलते अनिल का पत्नी से अक्सर विवाद होता था.
⦁ आए दिन अनिल अपनी पत्नी उमा से मारपीट करता था.
⦁ अनिल ने उमा के दो बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ था.
⦁ बच्चों से मिलने उमा दो दिन पहले पनिहार गई थी.
⦁ उमा की लाश पनिहार के मिडिल स्कूल के पीछे सूनसान इलाके में मिली.
⦁ उमा ने 11 जून को एसपी की जनसुनवाई में पति के साथ रहने और बच्चों की कस्टडी की गुहार लगायी थी.
⦁ पुलिस ने उसे मदद का आश्वासन देकर लौटा दिया था.