ग्वालियर। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
शहर के वेंदाश हॉस्पिटल में हसीना बानो को 27 सिंतबर को बुखार आने पर भर्ती किया गया था. जिसके बाद हसीना की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. इलाज के दौरान ही हसीना की मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्का जाम कर हंगामा शुरु कर. परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
मौके पर पहुंची कंपू थाना पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा का कहना है कि घटना की पूर जानकारी लेने के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.