ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने उपचुनाव में एक बार अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि डबरा में न तो बहुजन समाज पार्टी है, और न ही कांग्रेस की चुनौती उनके सामने है, इससे पहले वह 55 हजार वोटों से जीतीं थीं, वहीं इस बार वह 80 हजार वोटों से जीतेंगी.
बता दें कि इस बार डबरा में उपचुनाव में इमरती देवी के सामने उनके दूर के रिश्तेदार सुरेश राजे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हैं. इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया उनके राजनीतिक पालक हैं,जबकि सुरेश राजे अपने पूर्व सहयोगियों को धता बताते हुए, दूसरे खेमे में चले गए हैं. इस दौरान इमरती देवी ने कहा है, कि उनके कई राजनीतिक नेता हैं, जिनका उन्हें हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है.
जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरेश राजे के साथ ऐसा नहीं है, उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्हें मंत्री पद पर बने रहने की भी इच्छा नहीं है. विधायक बनकर वह डबरा का विकास करना चाहतीं हैं, वहीं एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि जीत के लिए कलेक्टर से बात हुई है कि नहीं, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि इमरती किसी से कम नहीं है, उनकी ताकत कलेक्टर से दोगुनी है.