ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति पर अननैचुरल संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता आ रहा है जब इसका विरोध करती है तो उसकी बेरहमी से पिटाई करता है और जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ित पत्नी पिछले दो महीने से लगातार पति की इस हैवानियत को झेल रही है उसके बाद पीड़ित पत्नी ने इस प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पहले मांगा दहेज फिर करने लगा प्रताड़ित: 24 साल की पीड़ित महिला जनक गंज थाना इलाके के पुरानी छावनी के पास रहती है और उसका पति ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी फरवरी 2022 को हुई थी जब वह पहली बार ससुराल पहुंची तो सुहागरात वाले के दिन उसके पति ने उसे दहेज की मांग की थी. इस दौरान उसने अपने पति से कहा कि वह पिताजी से बात करके दहेज दिलवा देगी, लेकिन इसी बीच उनकी पारिवारिक स्थिति बिगड़ गई लेकिन पति लगातार उसे दहेज के लिए टॉर्चर कर रहा है और पिछले 2 महीने से उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह रात में पूरी तरह हैवान बन जाता है और फिर उसके बाद उसे सिर्फ टॉर्चर के अलावा उसे कुछ सुनाई नहीं देता है जब इसका विरोध करती है तो जमकर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है.
Gwalior Crime News: चूहा मारने की दवा खाकर थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, जानें क्या है पूरा मामला
Indore Crime News:अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग,गिरोह के 5 और सदस्य गिरफ्तार
ग्वालियर में 12 साल के बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूले
जांच में जुटी पुलिस: अपनी पति से तंग आकर पीड़ित महिला ने जनक गंज थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया है कि नवविवाहिता की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. साथ ही ससुराल वालों पर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है इसकी जांच की जा रही है. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है.