ग्वालियर। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि देशभर के पोर्टल वालों को अपनी जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देने को कहा गया है.
'अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई'
अनुराग ठाकुर ग्वालियर (Anurag Thakur in Gwalior) में लक्ष्मीबाई फिजिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने आए थे. जहां सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर पोर्टल्स को फेक न्यूज चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगर कोई वेब पोर्टल देश या देश के बाहर भय, भ्रम या अफवाह फैलाता है या देश को तोड़ने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि देश में चलने वाले पोर्टल्स से उनकी जानकारी मांग गई है, जो उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय को ऑनलाइन देनी होगी. मंत्री ठाकुर के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान से चलने वाले कुल 22 वेब पोर्टल और चैनलों को बंद किया है. आगे भी कोई अगर देश तोड़ने का एजेंडा चलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित कुल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह तैयार है. हम एक बार फिर चुनाव में कमल खिलाएंगे. मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से देश में सरकार बनी है, वैसे ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.